मैं एक महिला हूं। मैं एक कारोबारी विशेषज्ञ हूं। मैं सामाजिक उद्यमी हूं। मेरी कंपनी द बिजनेस ऑफ मी की शुरूआत घरेलू हिंसा की वैश्विक समस्या के समाधान के लिए मुनाफा न कमाने वाले संगठन के रूप में हुई।
मैं दोहरी जिन्दगी जी रही थी। मैं वॉल स्ट्रीट की एक सफल अधिकारी थी लेकिन बंद दरबाजों के पीछे शोषित पत्नी भी थी। आखिरकार जब मैं आजाद हुई तो मैंने द बिजनेस ऑफ मी कंपनी की शुरूआत की ताकि घरेलू हिंसा से बच गई दूसरी महिलाओं को अपने भय से मुक्त होने और दुर्व्यवहार से मुक्त स्वतंत्र जीवन जीने में मदद दी जा सके।
जब मैंने पहले पहल अपनी कंपनी बनाई तो सोचा कि मैं एक सामाजिक समस्या के समाधान के लिए भलाई का काम कर रही हूं तो मेरे सामने एक ही विकल्प है कि मुनाफा न कमाने वाला संगठन बनाया जाए। किन्तु नौकरशाही ने मेरी नाक में दम कर दिया। मैंने कागज तैयार करने और दान जुटाने में बहुत वक्त लगाया ताकि घरेलू हिंसा के बाद महिलाओं और लड़कियों को अपना जीवन दोबारा शुरू करने में मदद दी जा सके।
दूसरी कंपनियों की तरह मेरी कंपनी पर भी वित्तीय संकट का असर पड़ा। मुझे अपनी कंपनी को वित्तीय स्थिरता देने का तरीका खोजना पड़ा ताकि वे सेवाएं दी जा सकें जिनकी इतनी सारी महिलाओं को आवश्यकता थी। बहुत सोच-विचार के बाद मैंने तय किया कि बड़ी कंपनियों को अपनी कंपनी की सेवाएं दी जाएं। एक सामाजिक उद्यम भले ही हर संगठन के लक्ष्यों या मिशन के लिए उपयुक्त न हो पर मेरे लिए साबित हुआ।
मेरी सेवाओं से न सिर्फ किसी संगठन के कर्मचारियों के जीवन में सुधार आया बल्कि उन सेवाओं का उपयोग करने वाले हर संगठन के कार्य स्थल पर भी सुधार हुआ। हम इन कंपनियों में घरेलू हिंसा की शिकार और उससे मुक्त महिलाओं के लिए वैबिनर आधारित कार्यक्रम देते हैं जिससे महिलाएं शारीरिक, भावनात्मक और आर्थिक दुर्व्यवहार से मुक्त आत्मनिर्भर जीवन जीने में मदद पा सकें। इससे महिलाओं को अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में अधिक उत्पादक होने की शक्ति भी मिलती है।
सामाजिक उद्यमी होने के नाते मैं तकनीक के तेजी से बदलते धरातल की जरूरतों को पूरा करने के लिए द बिजनेस ऑफ मी की सेवाओं के लिए नये अवसर तलाशने, रचने, अपनाने और उनका विस्तार करने में सक्षमहूं। हम शोध के आधार पर आधुनिकतम तकनीक अपनाते हैं ताकि पीडि़तों को अपना जीवन सुधारने में मदद दे सकें। सामाजिक उद्यमियों में से एक होने के नाते मेरा मानना है कि हम यह सोचने का नया तरीका खोज रहे हैं कि हम सामाजिक उद्यमों को कैसे देखें, रचें और चलाएं।
पाठकों के लिए प्रश्न:
1. क्या आप जानते हैं कि सामाजिक उद्यमी वे व्यक्ति हैं जो समाज की सबसे गंभीर सामाजिक समस्याओं को सुलझाने के लिए अभिनव समाधानों के आधार पर कारोबार खड़े करते हैं? क्या आपके पास कारोबार के लिए कोई ऐसा विचार है जो उद्यमी के नाते आपके लिए आमदनी पैदा करने के साथ-साथ कोई सामाजिक समस्या सुलझाने में मदद कर सके?
2. क्या आप अपनी कंपनी की सेवाएं ग्राहकों के सबसे व्यापक संभव समूह तक पहुंचाने के लिए दायरे से बाहर निकलकर सोच रहे हैं? उदाहरण के लिए, क्या अंतिम उपयोगकर्ता/ उपभोक्ता कोई ऐसे लोग या मध्यस्थ हैं जो आपकी सेवाओं या प्रोडक्टस के लिए पैसे दे सकते हैं?
1. कारोबारी मॉडल : एक सामाजिक उद्यम मॉडल आपको मुनाफा देने के साथ- साथ आपके समुदाय के सामाजिक हितों के लिए भी कारगर हो सकता है।
2. आमदनी पैदा करना: अपनी वस्तुओं या सेवाओं की मांग पैदा करने के लिए रचनात्मक तरीके पहचानें। अपने कारोबार की मार्केटिंग के लिए एक से अधिक दिशाओं में जाने की तैयारी रखें।